top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वीप के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में एक नवम्बर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी

स्वीप के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में एक नवम्बर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी


उज्जैन 30 अक्टूबर। सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री मृणाल मीना ने
जानकारी दी कि विधानसभा निर्वाचन-2023 के अन्तर्गत जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और
मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सम्पूर्ण जिले में एक नवम्बर से विभिन्न
गतिविधियां आयोजित की जायेंगी। इस सम्बन्ध में गतिविधियों के आयोजन हेतु आदेश जारी कर
दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि एक नवम्बर को निर्वाचन पार्क गतिविधि के अन्तर्गत निकायों के पार्क में
नगर निगम और जिले की नगरीय निकायों द्वारा कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इसके
पश्चात 2 नवम्बर को मतदान केन्द्र से सम्बन्धित गीतों का आयोजन समस्त हा.से.विद्यालय और
महाविद्यालयों में नोडल प्राचार्य कालिदास कन्या महाविद्यालय एवं जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा
करवाया जायेगा।
शुक्रवार 3 नवम्बर को आंगनवाड़ी केन्द्रों में महिलाओं की कलश यात्रा महिला एवं बाल
विकास विभाग के द्वारा निकाली जायेगी। शनिवार 4 नवम्बर को क्षीर सागर मैदान पर विद्यालय
एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला का आयोजन स्कूल शिक्षा एवं उच्च शिक्षा
विभाग के द्वारा किया जायेगा। सोमवार 6 नवम्बर को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में ग्रामीण
विकास एवं नगरीय विकास विभाग द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया जायेगा।
मंगलवार 7 नवम्बर को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों में लोकगीत कार्यक्रम बीएलओ द्वारा
आयोजित किये जायेंगे। साथ ही मतदाताओं की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा।
बुधवार 8 नवम्बर को समस्त मतदान केन्द्रों में घर-घर जाकर नैतिक मतदान शपथ पंजी में हस्ताक्षर
अभियान बीएलओ के द्वारा आयोजित किया जायेगा। इसी दिन तहसील मुख्यालयों पर वन विभाग
के द्वारा वृक्षारोपण किया जायेगा। गुरूवार 9 नवम्बर से बुधवार 15 नवम्बर तक ग्रामीण एवं नगरीय
कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता रथ नगरीय निकाय और जिले के बड़े कस्बों में निकाला जायेगा।

Leave a reply