top header advertisement
Home - उज्जैन << आचार संहिता का पालन करते हुए नियमित कार्यों में लगे रहें. आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह निगम द्वारा जारी हैं जन हित के कार्य

आचार संहिता का पालन करते हुए नियमित कार्यों में लगे रहें. आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह निगम द्वारा जारी हैं जन हित के कार्य


उज्जैन :  निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह के कुशल प्रशासकीय नेतृत्व में निगम अमला जन हित और नगर हित के विभिन्न कार्यों में जुटा हुआ है, जिसके उल्लेखनीय परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। 
    आचार संहिता लागू होते ही निगम आयुक्त ने अपने अमले को निर्देशित  किया था कि हर हालत में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते हुए अपने दायित्वों का निर्वाहन करें।  निर्देश के पालन में निगम अमला अपने कार्य में लगा हुआ। 
   प्रचलित निर्माण कार्य हों या सफाई और स्वच्छता, अतिक्रम हटाने की बात हो या आवारा मवेशियों के विरुद्ध कार्यवाही, पॉलिथीन पर पाबंदी का विषय हो या उल्लंघन पर जुर्माने की कार्यवाही, जन्म मृत्यु विवाह पंजीयन एवं प्रमाण पत्र जारी किए जाने की कार्यवाही, आम नागरिकों को मूल भूत सुविधाओं की उपलब्धता हो या उनकी समस्याओं का समाधान। प्रत्येक कार्य में आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करते अपेक्षित कार्यवाही की जा रही। 
*निगम सड़कों पर* 
    आवारा मवेशियों और अतिक्रमण की समस्या के समाधान हेतु निगम अमला सड़कों पर उतर कर निरंतर कार्यवाही कर रहा है। इस समस्या के स्थाई समाधान को ले कर और अधिक प्रभावी कार्य योजना शीघ्र ही बनाई जाएगी। 

Leave a reply