पड़ोसियों के बीच विवाद, महिला ने गुंडागर्दी के आरोप लगाए
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में विगत दिनों पड़ोसियों के बीच विवाद हो गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में एक पक्ष ने आरोप लगाया कि पड़ोसी के रिश्तेदार पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी है इसलिए पुलिस उनके खिलाफ झूठी कार्रवाई कर रही है। वर्षासिंह पिता भगवान सिंह ने बताया कि मुनिनगर में अपनी विधवा मां, बहन की 17 वर्षीय बेटी भाई और भाभी के साथ रहती है।
यहां क्षेत्र में रहने वाल शिखर सोलंकी शराब पीकर परेशान करता है। पिछले दिनों उसे शराब पीने से मना किया तो उसने हमला कर दिया। वर्षा ने कहा कि शिखर के चाचा पुलिस अधिकारी हैं इसलिए नानाखेड़ा पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर रही है। उनके साथ मारपीट हुई है इसके बावजूद उन्हीं के खिलाफ पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जा रही है।