बाइक से टक्कर होने पर मारपीट
उज्जैन। चिमनगंज मंडी थाना क्षेत्र स्थित तिरुपति धाम कॉलोनी में बाइक की टक्कर होने पर दो लोगों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद बाइक चालक को कॉलोनी के अन्य लोगों ने मिलकर पीट दिया। पुलिस ने बताया अंकित पिता ओमप्रकाश वर्मा बाइक से कॉलोनी में आ रहे थे। इसी दौरान बाइक से एक युवक को हल्की टक्कर लग गई। इस बात को लेकर तीन-चार लोगों ने मिलकर अंकित से मारपीट कर दी। पुलिस ने मारपीट का केस दर्ज किया है।