top header advertisement
Home - उज्जैन << पेंट की जेब में रखे थे पटाखे, आग लगने से बुरी तरह झुलसे बालक की मौत

पेंट की जेब में रखे थे पटाखे, आग लगने से बुरी तरह झुलसे बालक की मौत


बड़नगर के ग्राम पीर झलार में रहने वाले 12 वर्षीय बालक की झुलसने से मौत हो गई। बालक चार दिन पूर्व पटाखे जला रहा था। उसने अपनी पेंट की जेब में पटाखे रख रखे थे।जानकारी के अनुसार चिंगारी लगने से पेंट में आग लग गई और पटाखे जेब में ही फट गए। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया था।

बुरी तरह झुलस गया था बालक

पुलिस ने बताया कि कृष्णा पुत्र प्रेमसिंह उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम पीर झलार चार दिन पूर्व पटाखे जला रहा था। उसने अपनी पेंट की जेब में भी पटाखे रख रखे थे।

जिला अस्‍पताल में भर्ती करवाया था

पटाखे फोड़ने के दौरान पेंट की जेब में चिंगारी लग गई थी। जिससे पेंट जल गई और पटाखे जेब में ही फट गए थे। इससे बालक बुरी तरह झुलस गया था। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई।

Leave a reply