पारस जैन को आधे घंटे में खुद ने मना लिया-अमित शाह
उज्जैन में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने इंदौर रोड स्तिथ एक होटल में पार्टी के उज्जैन संभाग की 29 सीटों से आए 350 पदाधिकारी सहित गुजरात के बीजेपी नेताओं से बात कर एक एक सीट का फीडबेक लिया। इस मौके पर शाह ने उपस्थित लोगों को चुनाव लड़ने में काम करने के दौरान आचार संहिता की पूरी जानकारी रखने रूठे हुए कार्यकर्ता को मनाने की बात कहते हुए कहा कि जो अधिकारी झंडे लगाने से रोके उसकी थाने में शिकायत करो।
करीब ढाई घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मंच पर अमित शाह, वीडी शर्मा, भाजपा राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, मंत्री भूपेंद्र यादव, संसदीय बोर्ड के सदस्य सत्यनारायण जटिया, उज्जैन संभाग चुनाव जीतू जिराती शामिल हुए थे। बैठक रात साढ़े नौ से करीब 12 बजे तक चली, संभाग के सभी जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, मोर्चा के जिलाध्यक्ष, सांसद मौजूद थे। शाह ने हर जिले का फीडबैक लिया जिलाध्यक्ष व जिला प्रभारी (जो दूसरे राज्यों से आए हैं खासकर गुजरात से), जिले की सीटों के बारे में जानकारी ली, पूछा कहां क्या स्थिति है, बागी है या नहीं।
बैठक के दौरान शाह को पता लगा की पारस जैन नाराज चल रहे है उन्होंने तुरंत जैन को बुलवाया करीब आधे घंटे अकेले में बात कर जैन को मना लिया इस दौरान जैन ने कहा की मेरी नाराजगी सिर्फ इतनी थी की टिकट को लेकर मुझसे बात नहीं की।
बूथ स्तर पर मोटर साइकिल से रोज रैली निकालो-
अमित शाह ने कहा-बूथ स्तर पर जो 15 काम तय किए गए है, उन्हें करने पर फोकस करो। बूथ स्तर पर मोटर साइकिल से रोज रैली निकालो, लाड़ली बहना और पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के सम्मेलन करो उन्हें बताओ की यह भाजपा ने किया है। बूथ स्तर पर वोटर की कैटेगरी बनाओ। क्षेत्र में मंदिर के पुजारियों से संपर्क करो।अब नाराज कार्यकर्ताओं से मिलों लेकिन चुनाव का काम प्रभावित किये बिना, संगठन की ताकत देखकर वे खुद समझ जाएंगे, उम्मीदवार को किसी कार्यकर्ता से मिलने की जरूरत नहीं है।