उज्जैन उतर, दक्षिण भाजपा प्रत्याशी महाकाल की शरण में दंडवत प्रणाम करते हुए नजर आये
आज महाकाल मंदिर में कांग्रेस भाजपा के उज्जैन उतर, दक्षिण भाजपा प्रत्याशी महाकाल की शरण में दंडवत प्रणाम करते हुए नजर आये साथ ही वे महाकाल बाबा से नामांकन के आखिरी दिन,नामांकन जमा करने से पहले पंहुंचे जिसमे दोनों प्रत्याशियो के साथ अन्य नेता भी थे वही दोनों नेताओ ने नंदी जी के कान में अपनी बात कहीं साथ ही अपनी जित के जिए आशीर्वाद लिया दोनों ही प्रत्याशियों के सामने कांग्रेस ने अपने दिगज नेताओ को उतारा है वही इस चुनाव में भाजपा के सामने अनेक चुनोतिया भी है, इस बार चुनाव में उज्जैन के दोनों नेताओ को नए प्रत्याशियों द्वारा टकर दी जा रही है नामांकन के समय पार्टी से नाराज हुए पारस जैन अनिल जैन कालूहेड़ा के साथ नजर आये ये चौकाने वाला वाक्य सभी नेताओ के लिए देखने लायक रहा, अनिल जैन के समर्थन में आखिर पारस जैन आ ही गए फ़िलहाल आगे और चुनोतिया है जनता जनार्दन को भी प्रत्याशियों को मिलना है और समय कम है ऐसे में पार्टी का संगठन भी काम करेगा काफी मान मुन्नवल के बाद पूर्व पहलवान विधायक पारस का पसीजा दिल...और उज्जैन उत्तर के भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वो पहली बार साथ खड़े मतलब बैठे दिखाई दिए....उज्जैन उत्तर से बीजेपी के उम्मीदवार अनिल जैन कालूहेड़ा के साथ विधायक पारस जैन, राजेंद्र भारती, महापौर मुकेश टटवाल, विवेक जोशी और विशाल राजोरिया पहुंचे पर्चा भरने...