मेंटेनेंस कार्य के चलते रविवार को सम्पूर्ण शहर में जल प्रदाय नहीं होगा
रविवार को सम्पूर्ण शहर में जल प्रदाय नहीं होगा ,गंभीर इंटेक वेल बड़वई,गंभीर प्लांट अंबोदिया और गऊघाट फिल्टर प्लांट पर मेंटेनेंस कार्य के चलते एक दिन जल प्रदाय नहीं होगा।
दिनांक 29/10/23 रविवार को गंभीर इंटेक वेल बड़वई, गंभीर प्लांट अंबोदिया और गऊघाट फिल्टर प्लांट पर आगामी दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत मेंटेनेंस कार्य हेतु शट -डाउन लेकर कार्य किया जाएगा। जिसके कारण दोपहर 11:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक शहर की टंकियां भरने हेतु जल प्रदाय बंद रहेगा। संधारण कार्य पूर्ण होने के बाद पंप चालू कर शहर की टंकियों को भरने का कार्य किया जाएगा लेकिन समय कम होने के कारण सभी टंकियां पूर्ण क्षमता से नहीं भर सकेगी इसलिए सोमवार दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को संपूर्ण उज्जैन शहर में जल प्रदाय नहीं किया जाएगा।