कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के कार्यों की व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये
उज्जैन 28 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने कलेक्टर
कार्यालय के सभाकक्ष में जिले की समस्त विधानसभा क्षेत्रों के आरओ, एआरओ, जनपद पंचायत
सीईओ, नगरीय निकायों के सीएमओ आदि की बैठक लेकर निर्देश दिये कि मतदान 17 नवम्बर को
होगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान सामग्री वितरण एवं वापसी के कार्यों की
कार्यवाही व्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। मतदान सामग्री वितरण की कार्यवाही शासकीय
इंजीनियरिंग महाविद्यालय इन्दौर रोड पर 16 नवम्बर को प्रात: 6 बजे से प्रारम्भ होगी। इस दौरान
किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये
कि निर्वाचन के समस्त कार्य सुसंगत अधिनियम, नियम एवं निर्वाचन आयोग के निर्देशों एवं वेब
साइट का निरन्तर अवलोकन कर एवं आरओ के तात्कालिक दिशा-निर्देशों के अधीन अपना कार्य
सम्पादित करें।