अस्थाई पटाखा लायसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा
उज्जैन 28 अक्टूबर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दीपावली पर्व पर जिले के अन्य अनुभाग
के अन्तर्गत आतिशबाजी विक्रय के निर्देशों के तहत दीपावली पर्व पर आतिशबाजी विक्रय हेतु जारी
अस्थाई पटाखा लायसेंस का नवीनीकरण किया जायेगा। दीपावली पर्व 12 नवम्बर को मनाया जायेगा।
इस वर्ष आतिशबाजी पटाखा विक्रय करने वाले समस्त लायसेंसधारियों को सूचित किया जाता है कि
जो भी इस वर्ष आतिशबाजी पटाखा विक्रय का व्यवसाय करना चाहते हैं वे आवेदन स्वयं निर्धारित
प्रारूप में जमा कर मय फोटो के आवेदन-पत्र नवीनीकरण हेतु अनुविभागीय दण्डाधिकारी के कार्यालय
में प्रस्तुत कर सकते हैं। इसकी अन्तिम तिथि 31 अक्टूबर नियत की गई है। उक्त तिथि के पश्चात
नवीनीकरण हेतु आवेदन-पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। लायसेंस नवीनीकरण की अवधि 8 नवम्बर से
22 नवम्बर तक रहेगी। उल्लेखनीय है कि अनुभाग के अधीनस्थ ताजपुर, पंथपिपलई, नरवर क्षेत्र के
ही लायसेंसधारकों के आवेदन-पत्र अनुविभागीय दण्डाधिकारी उज्जैन के कार्यालय में मान्य होंगे।