जी.एफ.सी. (गार्बेज फ्री सिटी) कचरा मुक्त शहर हेतु तैयारियां पूर्ण रखें -निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह
उज्जैन: जी.एफ.सी. (गार्बेज फ्री सिटी) कचरा मुक्त शहर हेतु सर्व दल उज्जैन शहर में व्यावसायिक क्षेत्रों के साथ-साथ रहवासी क्षेत्रों में भी अपना सर्वे कार्य संपादित करेंगे इस हेतु सभी तैयारियां पूर्ण होनी चाहिए।
यह निर्देश आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के दौरान दिए।
निगम आयुक्त द्वारा गुरुवार को विक्रमादित्य क्लॉथ मार्केट, निकास चौराहा, विष्णु सागर, कॉसमॉस मॉल ट्रेजर बाजार इत्यादि क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था का सूक्ष्मता के साथ निरीक्षण किया गया। साथ ही जहां आवश्यकता लगी वहां सुधार किए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
निगम आयुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि रात में भी विशेष रूप से सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कमर्शियल क्षेत्र में पृथक से डोर टू डोर वाहनों की व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें, अतिरिक्त कर्मचारियों को लगवाते हुए सफाई कार्य संपादित किया जाए। सर्वे कार्य के दौरान इस बात का भी विशेष ध्यान रखा जाए की सड़कों पर कहीं भी जीवीपी पॉइंट कचरे का ढेर तथा अतिक्रमण ना हो।
निरीक्षण के दौरान उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता,झोनल अधिकारी श्री मनोज राजवानी,श्री राजकुमार राठौर,उपयंत्री विजय गोयल उपस्थित थे।
*आयुक्त द्वारा अपील*
नगर निगम आयुक्त श्री रोशन कुमार सिंह द्वारा शहरवासियों से अपील की गई हैं कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 अभियान अंतर्गत सहयोग करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के सर्वे के दौरान सर्वे दल द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का सकारात्मक जवाब दें। कचरे को अलग-अलग डस्टबिन ही दें, पॉलिथीन का उपयोग बिलकुल न करें, अपने घर मोहल्ले सड़कों पर कहीं पर भी खुले में कचरा ना फेंके, दुकानों पर डस्टबिन का उपयोग करें, निगम द्वारा शहर में किए गए सौंदर्यकरण के कार्यों का रखरखाव स्वयं अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए करें।