top header advertisement
Home - उज्जैन << ट्रेनों में एसी सुधारने वाले निजी ​मैकेनिक ने रेलवे की पूरी वर्किंग स्टाइल समझी फिर खुद टीटीई बन वसूली करने लगा, गिरफ्तार

ट्रेनों में एसी सुधारने वाले निजी ​मैकेनिक ने रेलवे की पूरी वर्किंग स्टाइल समझी फिर खुद टीटीई बन वसूली करने लगा, गिरफ्तार


भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में टीटीई बनकर वसूली करते एक युवक पकड़ाया है। वह ट्रेन में यात्रियों से टिकट चेक कर रहा था, जिनके पास टिकट नहीं थे उनसे जुर्माने के रूप में 50 से 100 रुपए वसूल रहा था। एक यात्री ने कहा कि टिकट नहीं ले पाया आप बना दो। ये सुन टीसी ने कहा, नहीं जुर्माना होगा।

ये देख समीप बैठे टिकट क्लर्क ने कहा कि यात्री कह रहा है टिकट बना तो रसीद कट्टा होगा बना दीजिए। फर्जी टीटीई ने कहा ​कि रसीद कट्टा जल्दबाजी में रह गया। यहीं से टिकट क्लर्क को शंका हुई तो उसने वरिष्ठ अधिकारी व रेलवे पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद कुछ देर में उसे शुजालपुर के समीप से हिरासत में ले लिया गया।

भोपाल-उज्जैन पैसेंजर में 26 अक्टूबर की ये घटना है। शिवनगर विदिशा रोड भोपाल निवासी दिवाकर पिता ​बद्रीप्रसाद मिश्रा 40 साल को जीआरपी थाने की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से नकली टीटीई का ड्रेस व आइडेंटी कार्ड भी जब्त किया है। जीआरपी उज्जैन ने फर्जी टीटीई के खिलाफ तीन धाराओं में केस दर्ज किया है।

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पता किया जा रहा है कि आखिर वह कब से टीटीई बनकर फर्जी तरीके से वसूली का काम कर रहा था और उसके साथ इस कार्य में अन्य कोई सहयोगी तो नहीं है। युवक ने पूछताछ में बताया कि जनरल कोच में अमूमन टीटीई कम आते है इसलिए यहां वसूली करने में कोई संदेह नहीं करेगा। पारिवारिक हिस्ट्री भी पता की गई है। गरीब परिवार है व पिता निजी गार्डन में केयर टेकर का काम करते है। युवक का पुराना रिकाॅर्ड नहीं मिला है पर ट्रेन में वसूली को लेकर पूछताछ की जा रही है।

टीटीई की ड्रेस, गले में रेलवे की डोरी डाल रखी थी

जीआरपी थाना प्रभारी ज्योति शर्मा के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में पहली बार अपराध करना बताया लेकिन लग रहा है कि वह पहले भी ये सब कर चुका होगा व ट्रेनों में निजी मैकेनिक के तौर पर एसी कंपार्टमेंट में एसी सुधारने का काम करता था, जिससे उसे रेलवे की पूरी वर्किंग अच्छे से पता हो गई। ट्रेन में जनरल के ही चार डिब्बे है इसके अलावा स्लीपर कोच भी है। अगर वह पूर्व से वसूली कर रहा होगा तो कई लोगों से हजारों रुपए रोज वसूले होंगे सारी जानकारी पूछताछ में सामने आएगी।

Leave a reply