top header advertisement
Home - उज्जैन << मल्टी के निर्माण के लिए कॉलोनी के दो गार्डन को खत्म किया जाएगा

मल्टी के निर्माण के लिए कॉलोनी के दो गार्डन को खत्म किया जाएगा


राजस्व कॉलोनी में तीन मंजिला मल्टी के निर्माण के लिए कॉलोनी के दो गार्डन को खत्म किया जाएगा। इसमें हरे भरे पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई जाएगी और यहां पर मल्टी का निर्माण होगा। चौकाने वाला डेवलपमेंट प्लान यह है कि कॉलोनी में विकसित दो गार्डन को उजाड़कर दूसरी जगह पर दो नए गार्डन बनाए जाएंगे।

इसके लिए नगर निगम के उद्यानिकी विभाग की ओर से अनुमति भी जारी कर दी गई है। राजस्व कॉलोनी में करीब 103 पेड़ और दो गार्डन हैं। इनमें से अधिकांश को काटा जाएगा और करीब 17 पेड़ व पौधों को ट्रांसप्लांट किया जाएगा।

गार्डन का लैंडयूज परिवर्तन नहीं हो सकता तो कैसे कर दिया गया, जिसको लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसे में राजस्व कॉलोनी का प्रोजेक्ट ही सवालों के घेरे में आ गया है। दोनों पार्क को मल्टी निर्माण के अधीन कर दिया गया यानी यहां पर गार्डन को खत्म कर उसकी जगह पर मल्टी का निर्माण किया जाएगा। यह मामला राजस्व कॉलोनी के रहवासियों की ओर से एनजीटी में भी ले जाया गया है।

इसमें उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि पुराने गार्डन को खत्म कर पेड़ों की कटाई कर उसकी जगह पर दूसरे दो गार्डन बनाए जा रहे हैं। कॉलोनी में नए गार्डन प्रस्तावित किए जाने की बजाए पुराने गार्डन को ही संरक्षित कर प्लानिंग तैयार की जाती तो न तो गार्डन को खत्म करना पड़ता और न पेड़ों को काटने की नौबत आती। आवासीय मल्टी निर्माण में हाउसिंग बोर्ड नोडल एजेंसी है, जो कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता और प्रगति देखेगी।

Leave a reply