आज मंगलनाथ मन्दिर में दोपहर 1.30 बजे तक ही भात पूजन होगा
उज्जैन 27 अक्टूबर। अश्विनी मास शुक्ल पक्ष शनिवार 28 अक्टूबर को खंडग्रास चंद्रग्रहण है।
इस दिन श्री मंगलनाथ मंदिर पर प्रातः 7 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक ही भात पूजन एवं अन्य
पूजन होगा। चंद्रग्रहण का सूतक दोपहर पश्चात 4.13 बजे से प्रारंभ होगा। इसी प्रकार की भातपूजन
एवं अन्य पूजनों की व्यवस्था भगवान श्री अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर भी रहेगी। यह जानकारी श्री
मंगलनाथ मन्दिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री केके पाठक द्वारा दी गई।