top header advertisement
Home - उज्जैन << अभ्यर्थियों को देनी होगी आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ की बैठक मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्र और तैयारियों के बारे में कराया अवगत

अभ्यर्थियों को देनी होगी आपराधिक प्रकरणों की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के साथ की बैठक मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 को लेकर प्राप्त हुए नाम निर्देशन पत्र और तैयारियों के बारे में कराया अवगत


उज्जैन 27 अक्टूबर। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संयुक्त टीमों द्वारा
140 करोड़ रुपये से अधिक की जब्ती कार्रवाई की गई है। इसमें रुपये, अवैध शराब, मादक पदार्थ,
अमूल्य धातु, सोना, चांदी, ज्वेलरी एवं विभिन्न प्रकार की सामग्रियों की जब्ती शामिल है। प्रदेश में
सामान्य प्रेक्षक 152, पुलिस प्रेक्षक 35 और 102 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए गए है। 25 अक्टूबर तक
290 अभ्यर्थियों ने 327 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए हैं। बताया गया कि वोटर आईडी कार्ड के
अलावा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए 12 वैकल्पिक दस्तावेज के आधार पर मतदाता
मतदान कर सकेंगे। मतदाताओं को मतदाता पर्ची और वोटर गाइड का वितरण किया जाएगा। इस
बार वोटर पर्ची में क्यूआर का कोड का उपयोग होगा।

Leave a reply