top header advertisement
Home - उज्जैन << अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, भण्डारण की कार्यवाही हेतु उड़नदस्तों का गठन

अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन, भण्डारण की कार्यवाही हेतु उड़नदस्तों का गठन


उज्जैन 27 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विक्रय, परिवहन
एवं चौर्यनयन भण्डारण पर प्रभावी कार्यवाही के लिये आबकारी विभाग ने पांच उड़नदस्तों का गठन
किया है। उड़नदस्तों के द्वारा जिले में निरन्तर कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग की संयुक्त
टीमों द्वारा जिले में मप्र आबकारी अधिनियम-1915 की धाराओं के अन्तर्गत आचार संहिता अवधि 9
अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक कुल 272 प्रकरण दर्ज किये जाकर प्रकरणों में 1664.63 लीटर मदिरा,
13840 किग्रा महुआ लहान जप्त किया गया, जिसका अनुमानित मूल्य 16 लाख 79 हजार 811
रुपये है। दर्ज प्रकरणों को विवेचना में लिया गया है और आगे भी जिले में निरन्तर कार्यवाही जारी
रहेगी।

Leave a reply