top header advertisement
Home - उज्जैन << आपने बहुत पाप किये जनता माफ़ नहीं करेंगी-कैलाश विजियवर्गीय

आपने बहुत पाप किये जनता माफ़ नहीं करेंगी-कैलाश विजियवर्गीय


उज्जैन की घट्टिया विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी सतीश मालवीय का नामांकन जमा करने से पहले आम सभा को संबोधित कर रहे बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने सोनिया गांधी को मंच से ऑन्टी कहकर सम्बोधित करते हुए कहा कमलनाथ राम के अस्तित्व को नहीं मानते थे वो ये सब उन्होंने सोनिया ऑन्टी के कहने पर किया। कैलाश विजय वर्गीय यही नहीं रुके उन्होंने कहा की में दिग्गविजय सिंह जी से सोनिया ऑन्टी से और कपडे फाड़ने वाले कमलनाथ जी से निवेदन करता हु। आपने आजादी के बाद बहुत पाप किया है जनता आपको माफ़ नहीं करेगी लेकिन राम दयालु है उनके शरणागत हो जाना सब पाप धूल जाएंगे।

विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के नामांकन फार्म जमा करने के क्रम में शुक्रवार को घट्टिया विधान सभा सीट से बीजेपी के सतीश मालवीय ने नामांकन जमा किया। इससे पहले वे एक रोड शो करते हुए घट्टिया तक पहुंचे और यहाँ पर मंच को बीजेपी महासचिव ने साझा करते हुए सोनिया गांधी कमलनाथ और दिग्गविजय पर जमकर निशाना साधा। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस की सरकार आई तो लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत मिलने वाला 1200 रुपए प्रति माह कांग्रेस बंद कर देगी। आम सभी महिलाएं अपने गाँव में भी ये बात सभी को बताना। कांग्रेस की सरकार आई तो ये सभी योजना कांग्रेस बंद कर देगी , कमलनाथ की 25 30 होटल है और दिग्गविजय सिंह राजा है राहुल ने कभी गरीबी देखि है क्या। जो आपका दर्द समझेंगे।

.बीजेपी महा सचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राम के अस्तित्व और धर्म को लेकर कहा की बीजेपी हमेशा संस्कृति और धर्म को मानने वाली पार्टी रही है,कमलनाथ से पूछना चाहता हु सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दिया आपने राम को काल्पनिक बताया था ये सब सोनिया ऑन्टी के इशारे पर आपने किया था। राम मंदिर को लेकर दिग्गविजय सिंह पूछते थे की राम मंदिर की तारीख नहीं बताओगे तो में दिग्गविजय सिंह जी से सोनिया ऑन्टी से और कपडे फाड़ने वाले कमलनाथ जी से निवेदन करता हु, आपने आजादी के बाद बहुत पाप किया है जनता आपको माफ़ नहीं करेगी लेकिन राम दयालु है उनके शरणागत हो जाना सब पाप धूल जाएंगे।

Leave a reply