संभागीय मीडिया सेंटर, उज्जैन संभाग केंद्रीय मंत्री श्री अमित शाह उज्जैन में करेंगे जनसभा को संबोधित
उज्जैन- केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह उज्जैन में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष मे दिनांक 29 अक्टूबर को आमसभा को संबोधित करेंगे । भाजपा नगर अध्यक्ष श्री विवेक जोशी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह उज्जैन पधार रहे है वे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा शाम 5.30 बजे उज्जैन आएंगे । वे सर्वप्रथम महाकाल दर्शन करेंगे उसके पश्चात सांय 6 बजे टॉवर चौक पर भाजपा प्रत्याशी डॉ मोहन यादव व अनिल जैन कालूहेड़ा के पक्ष में आम सभा को संबोधित करेंगे । आमसभा के बाद संभाग के वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर रात्रि विश्राम उज्जैन में ही करेंगे ।