महाकाल दर्शन कर सभा को संबोधित करेंगे गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह बीजेपी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने उज्जैन पहुंचेंगे। वे रविवार शाम को उज्जैन आकर महाकाल मंदिर दर्शन के बाद टावर पर एक सभा को संबोधित करेंगे। सभा के बाद बीजेपी पदाधिकारियों के साथ एक बैठक के बाद रात्रि विश्राम उज्जैन में करेंगे।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में ताड़बतोड़ प्रचार की शुरुआत करेंगे गृहमंत्री अमित शाह, 29 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के भोपाल खजुराहो सागर शहडोल के कार्यक्रम से होते हुए इंदौर और आखिर में उज्जैन पहुचेंगे। प्रदेश सह मीडिया प्रभारी सचिन सक्सेना ने बताया की , अमित शाह का विधिवत कार्यक्रम आ चूका है। जिसके तहत शाह शाम 5:30 बजे उज्जैन पहुंचेंगे। वे यहाँ सबसे पहले महाकाल मंदिर में दर्शन करने के बाद शाम 6 बजे टावर पर उज्जैन उत्तर और उज्जैन दक्षिण के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार कर सभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री शाम को बीजेपी पदाधिकारियों की बैठक लेंगे , रात्रि विश्राम उज्जैन में करने के बाद 30 अक्टूबर को इंदौर होते हुए ग्वालियर जाएंगे , यहाँ भी बीजेपी के पदाधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे।