महिदपुर विधानसभा का चुनाव आने वाली पीढ़ी के भविष्य का चुनाव है - राजपाल सिंह सिसोदिया भाजपा सरकार ने हर घर व हर खेत में पानी पंहुचाया
उज्जैन 26 ऑक्टोबर । कांग्रेस विपक्ष मे रहकर झूठ , सत्ता में रहकर लूट एवं हमेशा समाज में फुट का सहारा लेकर जनता को छलती रही है । कांग्रेस तमाम दागी और बागी उम्मीदवारों को खड़ा करके फिर से एक बार जनता को गुमराह करने का प्रपंच रच रही है । कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की जमानत पर बाहर रहने की परंपरा का निर्वहन करते हुए महिदपुर विधानसभा निर्वाचन में भी कांग्रेस ने 30 करोड रुपए से अधिक की शासकीय टैक्स की चोरी में जमानत पर बाहर आये दागी व्यक्ति एवम लगातार दो चुनाव २०१३ व २०१८ में कांग्रेस के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लडे बागी व्यक्ति को अपना प्रत्याशी बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह हर तरह से छल कपट कर ऐसे उम्मीदवारों को जीता कर लाना चाहती है जिन्हे जन कल्याण से कोई सरोकार नहीं जो लंबे समय से जनता को व सरकार के खजाने को लूटते रहे हैं ।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा है कि महिदपुर में बीजेपी ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास को गति देने वाले कर्मठ व्यक्ति श्री बहादुर सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है ।श्री सिसोदिया ने कहा महिदपुर क्षेत्र के बीजेपी प्रत्याशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में हर घर मे नल से पानी व हर खेत मे सिंचाई की व्यवस्था की है । इंदोख परियोजना से क्षेत्र के अनेक गांवो में पेयजल की उपलब्धता को सुनिश्चित किया है । यही नही एक के बाद एक मध्यम सिचाई परियोजनाओं की स्वीकृति ला कर क्षेत्र में हरित क्रांति का सूत्रपात किया है ।
श्री सिसोदिया ने कहा कि यह निर्वाचन आने वाली पीढ़ी के भविष्य का निर्वाचन है । निश्चित रूप से जनता भाजपा के ऐसे कर्मठ उम्मीदवार को जिताएगी जिसने क्षेत्र की तस्वीर और तकदीर बदलने का काम किया है । बहादुर सिंह चौहान के कार्यकाल में क्षेत्र में उच्चस्तरीय सड़को का निर्माण हुआ । गांव गांव में सम्पर्क बढ़ा और क्षेत्र की आर्थिक उन्नति हुई है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष श्री बहादुर सिंह बोरमुंडला , सांसद अनिल फिरोजिया प्रवासी विधायक श्री राजेंद्र सिंह चावड़ा आदि ने भी संबोधित किया ।