top header advertisement
Home - उज्जैन << नागदा से दिलीप गुर्जर ने नामांकन जमा किया

नागदा से दिलीप गुर्जर ने नामांकन जमा किया


नागदा से चार बार विधायक रहे कांग्रेस नेता दिलीप गुर्जर ने गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया। उन्होंने जो एफिडेविट निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत किया है उसके अनुसार उनके पास करीब 3 करोड़ से अधिक की जमीन और 18 लाख रुपए सालाना इनकम बताई है। हालांकि उनके पास अलग अलग बेंको में करीब पोन तीन लाख रुपए केश भी है। जबकि 2018 में दिए गए नामांकन में उन्होंने अपनी आय 4 लाख 49 बताई थी।

दिलीप गुर्जर गुरुवार को रैली निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। उज्जैन नागदा खाचरोद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी में दिलीप गुर्जर को पांचवीं बार मौका दिया है। गुर्जर ने अपने नामांकन में उनके पास कृषि ,भूमि,प्लाट से 3 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति बताई है। बेंको में नगदी 1 लाख 11 हजार वहीं पत्नी के पास भी 1 लाख 11 हजार रुपए जमा है , उन्होंने 75000 हजार बैंक ऑफ़ इंडिया में ,59000 केनरा बैंक में, सेंट्रल बैंक में 11000 और जिला सहकारी बैंक में 21764 रुपए जमा होना बताया है। दिलीप गुर्जर पर फ़िलहाल कोई की आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। गुर्जर ग्रेसिम और अल्ट्रा ट्रेक के शेयर धारक भी है, उनके पास दो गाडी है जिसमे एक कमांडर और दूसरा ट्रक है। अपने नामांकन में गुर्जर ने अपने पैसा 20 ग्राम सोने के जेवरात 1लाख 25 हजार के और एक रिवाल्वर और रायफल डेढ़ लाख की भी दर्शायी है। इसके साथ साथ गुर्जर ने अपने ऊपर 81 लाख का कर्ज भी बताया है।

Leave a reply