top header advertisement
Home - उज्जैन << माया त्रिवेदी अब शुक्रवार को जमा करेंगी नामांकन

माया त्रिवेदी अब शुक्रवार को जमा करेंगी नामांकन


उज्जैन उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी माया त्रिवेदी धूमधाम से अपना नामांकन जमा करने निर्वाचन कार्यालय पहुंची, लेकिन फ़ार्म में त्रुटि होने की वजह से वो अपना फ़ार्म जमा नहीं कर पाई अब वे एक बार फिर शुक्रवार को नामांकन जमा करने पहुंचेगी।

उज्जैन उत्तर विधानसभा क्षेत्र से पहला नामांकन जमा करने पहुंची माया त्रिवेदी को निराश होकर बिना नामांकन जमा किये लौटना पड़ा। अब त्रिवेदी शुक्रवार को नामांकन में हुई त्रुटि को सुधार करने के बाद दोबारा नामांकन जमा करेगी। वकील धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि आज फ़ार्म जमा करने पहुंचे थे लेकिन ऑनलाइन प्रारूप 27 भर कर लाए थे प्रारूप 28 भरकर शुक्रवार को जमा होगा। इससे पहले माया त्रिवेदी अपने नामांकन के लिए अल सुबह ही देव दर्शन के बाद शिप्रा नदी पहुंची थी जिसके बाद वो नामांकन दाखिल करने बड़ी संख्या में समर्थको के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंची थी। इस दौरान उज्जैन संभाग प्रभारी शोभा ओझा,बटुक शंकर जोशी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Leave a reply