उज्जैन के सिद्धवट पर शराब के नशे में युवक ने रावण जलाया, लोगों ने पीटा
सिद्धवट पर रावण दहन के कार्यक्रम में एक युवक शराब के नशे में पहुंच गया। यहां रावण दहन से पूर्व युवक ने ही उसमें आग लगा दी। इससे आयोजक व लोग नाराज हो गए और उन्होंने युवक को जमकर पीट दिया। कुछ लोगों ने युवक को बचाया तथा भैरवगढ़ पुलिस को सौंप दिया। सिद्धवट पर बुधवार को रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। रात करीब 9 बजे रावण दहन किया जाना था। मगर राम और लक्ष्मण की पहुंचने से पूर्व ही एक युवक ने रावण के पुतले में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि वह युवक शराब के नशे में था।