पारस जैन अब भी चुनाव लड़ने को तैयार
टिकट नहीं मिलने से नाराज पारस जैन अब घर पर आराम कर रहे हैं। लेकिन, वे उम्मीद लगाए बैठे हैं कि आज भी उनसे आकर संगठन का कोई पदाधिकारी बात करे तो फिर से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।
दरअसल, टिकट नहीं मिलने से नाराज जैन से दशहरा मिलने के बहाने सांसद अनिल फिरोजिया उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान एक बार फिर उनका दर्द छलका और उन्होंने कह दिया कि उनसे अगर आकर कोई बात करे तो फिर से तैयार हूं।
6 बार के विधायक दो बार मध्यप्रदेश शासन के मंत्री रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता पारस जैन को इस बार टिकट नहीं मिला है। इससे वे पार्टी के पदाधिकारियों से नाराज दिखाई दे रहे हैं। उज्जैन उत्तर से अनिल जैन कालूहेड़ा का टिकट फाइनल होते ही पारस जैन नागेश्वर की यात्रा पर चले गए थे। उन्होंने सोशल मीडिया पर पीड़ा जाहिर करते हुए लिखा था- कम से कम मुझसे एक बार पूछ तो लेते। उनकी नाराजगी को देखते हुए सांसद अनिल फिरोजिया उन्हें मनाने उनके घर पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है।
अभी मुझसे बात करें तो भी में तैयार हूं
पारस जैन से जब ये पूछा गया कि क्या पार्टी आपसे बात करे इस मामले को लेकर आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी। इस पर जैन ने कहा, 'मैं पार्टी से नाराज नहीं हूं। पार्टी को अगर इस तरह के निर्णय लेना था तो पहले ही बता देते। किसी ने उन्हें जाकर कह दिया कि मैं चल नहीं सकता, मैं फिट नहीं हूं। निर्णय लेने से पहले यहां के लोकल लोगों से बात तो कर लेते। अगर मुझसे बात करना चाहेंगे तो अभी मुझसे बात कर लें, तो में तैयार हूं।
मुझसे कहा गया कि टिकट आपका ही है, इसलिए मैं चिंतित नहीं था
जैन ने कहा कि टिकट डिक्लियर होने के बाद मैंने संगठन में किसी से बात नहीं की। मैंने जो लेटर लिखा है, वो सार्वजनिक रूप से लिखा था। मेरा ये कहना था कि मुझसे एक बार पूछा लेते। अगर वो कहते किसी और का टिकट करना है तो मुझे कोई कोई दिक्कत नहीं थी। टिकट फाइनल होने से पहले मेरी ऊपर लोगो से बात हो रही थी तो उन्होंने कहा कि आपका ही हो रहा है। मैं चिंतित भी नहीं रहा, कम से कम एक बार वरिष्ठ होने के नाते मुझसे पूछा लिया होता तो अच्छा होता है।