पूर्व सांसद ने 2014 से घर का किराया नहीं दिया
विक्रम विश्वविद्यालय के आवास पर रहकर वर्षों तक किराया जमा नहीं करने वाले पूर्व सांसद को अब विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के समय बकाया किराया याद आ गया। बुधवार शाम को ताबड़तोड़ बाकी 9 लाख 9 हजार रुपए चुकाने के बाद इंजीनियरिंग विभाग से नोड्यूज प्रमाण पत्र जारी हुआ।
विक्रम विश्वविद्यालय के आवासीय मकान में रहकर 2014 में लोकसभा का चुनाव लड़ने वाले पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय को विधानसभा चुनाव में आलोट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा ने टिकट दिया है। लिहाजा डॉ. मालवीय को नामांकन पत्र जमा कराने के लिए विश्वविद्यालय के मकान का बकाया किराया याद आया।
नोड्यूज प्रमाण पत्र के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन से बकाया किराया राशि की जानकारी ली थी। इंजीनियरिंग विभाग ने वर्ष 2014 से किराया व जलकर की राशि को जोड़कर 9 लाख 9 हजार से अधिक बकाया बता कर राशि जमा कराने के लिए फाईल भी बढ़ा दी थी। कुलपति प्रो.अखिलेश कुमार पांडे ने कहा कि डॉ. मालवीय का पत्र आने के बाद इंजीनियरिंग विभाग राशि जमा कराने की प्रक्रिया कर रहा है। इधर बुधवार शाम तक विश्वविद्यालय में बकाया राशि RTGF/ NEFT के माध्यम से जमा कराई गई। कुलसचिव डॉ. प्रज्ज्वल खरे ने कहा कि राशि जमा होने के बाद नोड्यूज प्रमाण पत्र दे दिया है।