निर्वाचन ड्यूटी में संलग्न समस्त श्रेणी के मतदाताओं को रहेगी डाकमत से मतदान की सुविधा
उज्जैन 25 अक्टूबर। नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट ई.टी.पी.बी.एस. विधानसभा निर्वाचन-
2023 एवं सहायक श्रमायुक्त द्वारा जानकारी दी गई कि विधानसभा निर्वाचन में निर्वाचन ड्यूटी में
संलग्न समस्त श्रेणी के मतदाता जिनमें मतदान अभिकर्ता, मतदान अधिकारी या पीठासिन अधिकारी,
सुरक्षा कर्मचारी, माईक्रो ऑब्ज़ार्वर, रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, परिवहन कर्मचारी
आदि सम्मिलित हैं, उनको डाकमत से मतदान की सुविधा प्रदान की गइ है। इसके अतिरिक्त
अनुपस्थित मतदाता जिनमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता, शारिरिक रूप से अक्षम एवं
अत्यावश्यक सेवाओं में तैनात मतदाताओं को भी डाकमतदान की पात्रता होगी। शारिरिक रूप से
अक्षम और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता जिनके द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को आवेदन किया
गया है, उन्हें घर से ही मतदान की व्यवस्था की गई है।
सेना एवं केंद्रीय सुरक्षाबलों में कार्यरत मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से एवं प्रॉक्सी
मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। डाक मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण स्थल पर स्थापित
फैसिलिटेशन सेंटर तथा अत्यावश्यक सेवाओं के अनुपिस्थित मतदाताओं द्वारा डाक मतदान केंद्र पर
किया जा सकेगा। समस्त अनुपस्थित श्रेणी के मतदाताओं को व्यक्तिश: सूचित किया जा रहा है।
अपने ही निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात मतदाता निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र (ई.डी.सी.)
के माध्यम से मतदान करेंगे। डाक मतदान के आवेदन के साथ वोटर परिचय पत्र की छायाप्रति
संलग्न करना होगी।