मतदान केन्द्र का निरीक्षण
उज्जैन 25 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नागदा-खाचरौद क्रमांक-212 के अन्तर्गत ग्राम
नापाखेड़ी एवं खंडवा के मतदान केन्द्रों का जनपद पंचायत सीईओ ने निरीक्षण कर मतदान केन्द्र में
की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में सचिव, रोजगार सहायक को आवश्यक दिशा-निर्देश
दिये। मतदान केन्द्रों में की जाने वाली बुनियादी सुविधाओं के कार्य कहीं कहीं पूर्ण हो चुके हैं और
कहीं मतदान केन्द्र पर कार्य प्रगति पर है।