top header advertisement
Home - उज्जैन << मतदान केन्द्रवार चिन्हित प्रति तैयार करने के सम्बन्ध में अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 27 अक्टूबर को होगा

मतदान केन्द्रवार चिन्हित प्रति तैयार करने के सम्बन्ध में अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण 27 अक्टूबर को होगा


उज्जैन 25 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन अन्तर्गत चिन्हित मतदाता सूची तैयार कर अन्तिम
रूप से पुनरीक्षण आदि शामिल होने के उपरांत चिन्हित प्रति तैयार कराना, पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी
जारी होने की प्रविष्टि को उपलब्ध कराने एवं मतदान दल को वितरित कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला
निर्वाचन अधिकारी ने सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को उपलब्ध कराने
हेतु दल का गठन पूर्व में किया जा चुका है। गठित दल नोडल अधिकारी चिन्हित प्रति डिप्टी कलेक्टर
सुश्री कृतिका भीमावद एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री माधव प्रसाद मोगरे एवं इलेक्शन सुपरवाइजर
श्री महेन्द्र सक्सेना के निर्देशन में कार्य करेंगे। मतदान केन्द्रवार चिन्हित प्रति तैयार करने का कार्य
विधानसभा क्षेत्रवार सम्पादित करने के लिये अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण देवास रोड स्थित
स्वामी विवेकानन्द इंजीनियरिंग कॉलेज भवन के कक्ष क्रमांक-9 विक्रम विश्वविद्यालय परिसर में 27
अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से रखा गया है। सम्बन्धित अधिकारी-कर्मचारी उक्त प्रशिक्षण में
उपस्थित रहना सुनिश्चित करें।

Leave a reply