आज हैं राष्ट्रीय कद्दू दिवस, कद्दू में कई तरह के गुण पायें जाते हैं
जबलपुर- किसान कई तरह की फल, सब्जी और अनाज का उत्पादन करते हैं। व्यंजनों में सब्जियों का बड़ा महत्व हैं। सब्जियां सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। कद्दू में कई तरह की विशेषताओं के कारण कद्दू की सब्जी के लिए 26 अक्टूबर को राष्ट्रीय कद्दू दिवस मनाया जाता हैं। कद्दू में कई तरह के गुण होते हैं।