पीएम मोदी का उज्जैन आने का कार्यक्रम निरस्त हुआ
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करने आ रहे पीएम मोदी का आगामी 30 अक्टूबर उज्जैन आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। अब वे अगली किसी अन्य दिन उज्जैन आकर सभा को सम्बोधित करेंगे। हालांकि 28 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह इंदौर आएंगे इस दौरान वे महाकाल मंदिर दर्शन के बाद उज्जैन में रोड शो करेंगे।
प्रदेश में चुनावी हलचल तेज हो गई है और अब राष्ट्रीय नेता मैदान में उतर रहे है। पीएम मोदी का आगामी 30 अक्टूबर को उज्जैन आने का कार्यक्रम निरस्त हो गया है। सांसद अनिल फिरोजिया ने बताया कि 28 अक्टूबर को अमित शाह उज्जैन आकर सबसे पहले महाकाल मंदिर में दर्शन करेंगे इसके बाद वे उज्जैन उत्तर और दक्षिण विधान सभा में चुनावी रथ पर सवार होकर प्रचार करेंगे। अमित शाह विधानसभा चुनाव को लेकर मालवा क्षेत्र में पहले प्रचार का शंखनाद करेंगे। इसके बाद प्रदेश में अलग अलग जगह पर सभा होनी है। हालांकि उनका अभी तय कार्यक्रम आया नहीं है।