3 दिन में 49 हूटर गाड़ियां पकड़ी
सामान्य दिनों में चैकिंग व दबिश के दौरान कई तरह की अड़चनों का सामना करने वाली पुलिस चुनावी आचार संहिता के चलते फ्रीहैंड हो गई है और बिना किसी दखलअंदाजी के खुलकर कार्रवाई कर रही है। यही वजह है कि महज 13 दिन में यातायात पुलिस ने ही 1700 वाहन पकड़े, जो नियमों का उल्लंघन करते हुए दौड़ रहे थे, इनके मालिकाें से 10 लाख रुपए का जुर्माना वसूला गया है।
इधर, रात में इंदौर रोड चैक पोस्ट से पुलिस ने कार से 21 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की। शराब दुकान के कर्मचारी ही अवैध शराब का परिवहन कर रहे थे। जिनसे जब्त शराब की कीमत तीन लाख से अधिक बताई गई है। चुनाव की आचार संहिता लगने के बाद से प्रतिदिन पुलिस के माध्यम से ही शासन को चैकिंग की कार्रवाई के जरिए एक लाख रुपए लगभग का रोज राजस्व मिल रहा है। ये राजस्व अकेले यातायात पुलिस की कार्रवाई के माध्यम से शासन को पहुंच रहा है, जो प्रतिदिन हूटर लगी गाड़ियां, बिना नंबर के वाहन, काली फिल्म लगी कार और पटाखा बुलेट जब्त कर रही है।
चुनाव सेल प्रभारी एएसपी नीतेश भार्गव व एएसपी शहर जयंत राठौर के मुताबिक यातायात पुलिस के अलावा शहर के थानों व चुनावी दस्ते की कार्रवाई तो अलग ही है। उन्हें भी अगर शामिल कर लिया जाए तो अब तक 64 लाख के लगभग नोट भी जब्त किए जा चुके हैं व अवैध शस्त्र के साथ पकड़ाए बदमाश अलग है। नाकों पर टीमें अवैध शराब व नोट के परिवहन का पता लगाने में जुटी हुई है।
अधिकारियों ने कहा कि आचार संहिता में चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में सारी कार्रवाई की जाने के चलते सामान्य दिनों के अपेक्षा तीन गुना राजस्व राजस्व मिल रहा है। यातायात डीएसपी विक्रमसिंह कनपुरिया व यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार के मुताबिक प्रमुख मार्गों पर चैकिंग दस्ते के साथ खुद जुटे हैं व रात में भी शहर में प्रवेश मार्गों पर चैकिंग शुरू कर दी है।