top header advertisement
Home - उज्जैन << देवास रोड फोरलेन इंदौर रोड को क्रॉस करते हुए बड़नगर रोड से जुड़ेगा

देवास रोड फोरलेन इंदौर रोड को क्रॉस करते हुए बड़नगर रोड से जुड़ेगा


देवास से इंदौर-उज्जैन फोरलेन व यहां से बड़नगर तक फोरलेन का निर्माण किया जा रहा है। इसमें इंदौर रोड पर नवाखेड़ा के समीप ब्रिज का निर्माण हो रहा है। बारिश के चलते काम रुका था, जो कि अब गति पकड़ने लगा है। यह इंदौर-उज्जैन फोरलेन को क्राॅस करते हुए बड़नगर रोड को जोड़ेगा।

एनएचएआई इसका निर्माण करीब 600 करोड़ की लागत से कर रहा है, जो कि उज्जैन में शहरी क्षेत्र को बायपास करते हुए देवास रोड पर चंदेसरा-चंदेसरी से होते हुए नवाखेड़ा तक पहुंच रहा है। इस फोरलेन से शहर के आसपास सर्कल फोरलेन तो बनेगा ही देवास से इंदौर व उज्जैन तथा बड़नगर-बदनावर तक का आवागमन सुगम हो सकेगा। लोडिंग व भारी वाहन बाहरी मार्ग से होकर आ-जा सकेेंगे।

Leave a reply