top header advertisement
Home - उज्जैन << सतना निवासी बालिका से उज्जैन में दरिंदगी की घटना में आरोपी ऑटो ड्राइवर को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस ने लगभग 150 पेज की केस डायरी तैयार कर ली है

सतना निवासी बालिका से उज्जैन में दरिंदगी की घटना में आरोपी ऑटो ड्राइवर को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस ने लगभग 150 पेज की केस डायरी तैयार कर ली है


सतना निवासी बालिका से उज्जैन में दरिंदगी की घटना में आरोपी ऑटो ड्राइवर को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए पुलिस ने लगभग 150 पेज की केस डायरी तैयार कर ली है। इस सप्ताह में पुलिस चालान पेश कर देगी। अब कुछ सबूत चालान डायरी में शामिल किए जाने हैं, इसके लिए पुलिस रुकी हुई है, जो इस सप्ताह में पूरी होते ही ठोस सबूतों के साथ पुलिस चालान डायरी कोर्ट में पेश कर देगी।

25 सितंबर को सतना से बालिका शिप्रा एक्सप्रेस में सवार होकर उज्जैन आ गई थी, यहां रात में ट्रेन से उतरने के बाद वह एक के बाद तीन ऑटो में बैठी। रेलवे स्टेशन माल गोदाम मार्ग से उसे ऑटो ड्राइवर भरत पिता राजू सोनी 24 साल बैठाकर ले गया व नीलगंगा थाना क्षेत्र के जीवनखेड़ी में सुनसान जगह पर खेत किनारे बालिका से दरिंदगी की थी।

उक्त घटना में बालिका के बयान, सीसीटीवी फुटेज, जीवाजीगंज क्षेत्र निवासी एक प्रत्यक्षदर्शी समेत कई सबूत पुलिस ने जुटाए हैं। तकनीकी सबूत के रूप में डीएनए सेंपल समेत वेजाइनल स्लाइड भी राऊ लैब भिजवाई है, जिसकी रिपोर्ट 30 अक्टूबर तक आ जाएगी। इसके अलावा आरोपी की काॅल डिटेल का इंतजार किया जा रहा है। काॅल डिटेल रिपोर्ट भी केस डायरी में शामिल कर कोर्ट में पेश की जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि किसी तरह के सबूतों का कोई अभाव अर्थात कमी न रहे।

सख्त सजा दिलाएंगे

एएसपी जयंत राठौर ने बताया कि आरोपी को जल्द से जल्द व सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए कई सारे साक्ष्यों के साथ चालान कोर्ट में पेश करने की तैयारी हो चुकी है। संभवत: इस सप्ताह में चालान पेश हो जाएगा।

Leave a reply