top header advertisement
Home - उज्जैन << अब यूडीए गुजरात के फार्मूले पर जमीन लेकर आवासीय योजनाओं में होगा विकास

अब यूडीए गुजरात के फार्मूले पर जमीन लेकर आवासीय योजनाओं में होगा विकास


आगर रोड पर करीब 96 हेक्टेयर में कानीपुरा-हक्कानीपुरा आवासीय योजना में क्षेत्र के किसानों द्वारा जमीन देने से इनकार किए जाने से यह योजना लैप्स हो चुकी है। इसके चलते जमीन किसानों के पास ही रही और यूडीए की योजना समाप्त हो गई थी। इसे अब फिर से आकार देने के लिए लैंड पुलिंग स्कीम में किसानों से जमीन ली जाएगी। इसमें 50-55 प्रतिशत तक प्लाॅट किसानों को दिए जाएंगे। यह किसानों के लिए फायदेमंद होगा।

बड़े प्लाॅट पर किसान अपना कोई प्रोजेक्ट ला सकेंगे या कॉर्पोरेट कंपनियों को प्लाॅट बेच सकेंगे। यूडीए की त्रिवेणी विहार, वसंत विहार, महाकाल वाणिज्यिक केंद्र व शिप्रा विहार से बड़ी आवासीय योजना लालपुर में टाउन एंड डेवलपमेंट स्कीम (टीडीएस) आवासीय सह-वाणिज्यिक योजना होगी। इससे क्षेत्र में व्यवसायिक गतिविधियां तेज हो सकेगी।

लैंड पुलिंग एक्ट के तहत यूडीए किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन लेगा, जिसमें जिन भूखंडों के लिए सहमति नहीं बनेगी, वहां लैंड रिक्विजिशन एक्ट के तहत जमीन लेकर उसका मुआवजा किसानों को दिया जाएगा। सहमति लेकर जमीन सरेंडर करने पर लैंड पुलिंग एक्ट के तहत जमीन क्लब मानी जाएगी।

Leave a reply