top header advertisement
Home - उज्जैन << शुभ मुहूर्त में खरीदी की शुरुआत

शुभ मुहूर्त में खरीदी की शुरुआत


नवरात्रि से ही शुभ मुहूर्त में खरीदी की भी शुरुआत हो गई। नवरात्रि की महाष्टमी और महानवमी पर ही शहर की सड़कों पर 161 नई कारें उतरी। शहर के पांच प्रमुख शोरूम पर पूरे नवरात्रि में बिक्री का आंकड़ा देखा जाए तो नवरात्रि के 9 दिनों में 372 कारों की बिक्री हो चुकी है। वहीं दशहरे के लिए भी महानवमी की शाम तक 87 कारों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है। युग कार्स, मारुति सुजुकी एरिना के सेल्स मैनेजर राजेश चौधरी ने बताया पिछले साल के मुकाबले इस बार नवरात्रि पर 10 से 15 प्रतिशत अधिक कारों की बिक्री हुई है।

अल्टो के-10, ब्रेजा और छोटी गाड़ि​यां ज्यादा पसंद की जा रही हैं। सुगंध ऑटोमोबाइल्स के जनरल मैनेजर (सेल्स) विकास मेखलन ने बताया पहले वर्ष में ही ग्राहकों का अच्छा रिस्पांस है। पंच के अलावा नेक्सॉन का नया मॉडल ज्यादा पसंद किया जा रहा है। युग कार्स नेक्सा के सेल्स मैनेजर महेंद्रसिंह तंवर ने बताया अष्टमी और नवमी पर बिक्री का आंकड़ा अच्छा रहा। ग्रैंड विटारा और बलेनो लोगों की पसंद बनी हुई है। भागीरथ मोटर्स के सेल्स मैनेजर दिनेश मिश्रा ने बताया स्कॉर्पियो और थार युवाओं के अलावा अन्य लोगों द्वारा भी पसंद की जा रही है। अवंतिका होंडा के सेल्स मैनेजर आशीष निखाड़े ने बताया गा​ड़ियों में एमेज, सिटी और एलिवेट जैसी गाड़ियों की डिमांड बनी हुई है।

Leave a reply