दशहरा पर्व पर उज्जैन के दशहरा मैदान पर 101 फ़ीट के रावण का दहन होगा।
दशहरा पर्व पर उज्जैन के दशहरा मैदान पर 101 फ़ीट के रावण का दहन होगा। स्व लाला अमरनाथ की स्मृति में होने वाले इस आयोजन की ख़ास बात ये होगी की चुनावी दौर में रावण मतदान के लिए संदेश देगा।
उज्जैन के दशहरा मैदान में हर वर्ष की तरह इस वर्ष 101 फीट का रावण भल्लाल देव के स्वरूप में तैयार किया गया है। मनीष शर्मा ने बताया कि आयोजन का यह 60 वां वर्ष है। वर्ष 1963 से समाजसेवी लाला अमरनाथ खत्री ने इस आयोजन की शुरुआत की थी। इस बार दशहरा मैदान का यह रावण मतदान के लिए कहेगा कि मैं रहूं या ना रहूं, लेकिन आप मतदान अवश्य करें। रावण दहन से पहले करीब 20 मिनट तक ग्वालियर के सीताराम एवं अन्य स्थानों के कलाकारों द्वारा रंगारंग आतिशबाजी की जाएगी। राम सीता लक्ष्मण और हनुमान जी रथ पर सवार होकर दशहरा मैदान पहुचेंगे।