आरएसएस का पथ संचलन शहर के विभिन्न इलाकों से निकला
विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन उज्जैन महानगर के छह नगरों के अंतर्गत आने वाली विभिन्न बस्तियों में निकाला गया. पथ संचलन के कार्यक्रम में अतिथि उद्बोधन के बाद ध्वज प्रणाम करने के उपरांत स्वयं सेवकों ने घोष की धुन पर कदमताल करते हुए अपने क्षेत्र में पद संचलन किया.इस अवसर पर बच्चे भी संचलन में शामिल हुए।
सन 1925 में विजयादशमी के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जनक केशव बलिराम हेडगेवार ने नागपुर में संघ की स्थापना की थी. उसके बाद से आज 2023 में संघ ने 98 साल पूर्ण कर लिए हैं और 2025 में संघ अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण कर लेगा. महानगर के विभिन्न नगरों के अंतर्गत आने वाली बस्तियों में सैकड़ो की संख्या में स्वयंसेवक पद संचलन में शामिल हुए. संचलन में आगे हाथ में भगवा ध्वज लिए स्वयंसेवक और उसके बाद प्रथम टुकड़ी के पद संचलन के पीछे घोष का स्वर और घोष के धुन पर कदमताल करती हुई बाकी अन्य टुकड़ियां अपने क्षेत्र में विभिन्न मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः अपने कार्यक्रम स्थल पर पहुंची. इस प्रकार उज्जैन महानगर में संघ परिक्षेत्र के अंतर्गत केशव नगर, विक्रमादित्य नगर, मधुकर नगर, सुदर्शन नगर, माधव नगर, राजेंद्र नगर और कालिदास नगर, ऋषि नगर में पथ संचलन निकाला गया। संचलन का कई जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।