जल प्रदाय ही नहीं जल संरक्षण पर भी ध्यान दें: आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह पीएचई की बैठक में आयुक्त ने कहा - जलाशय स्वच्छ करें
उज्जैन: निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने लोक स्वास्थ्य यंत्रीकी विभाग की बैठक मेमं विभिन्न कार्यो की समीक्षा करने के साथ ही विभागीय अमले का अन्य कार्यो में भी व्यापक सदुपयोग किये जाने के निर्देश दिये। आपने जल प्रदाय व्यवस्था के साथ ही जलकर वसूली और अवैध नल कनेक्शनों को वैध किय जाने सम्बंधी कार्यवाही की भी समीक्षा की।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमाार सिंह ने कहा कि पीएचई अमले में विभागी अनुशासन और कार्य क्षमता, योग्यता के समग्र उपयोंग की कमी मेहसूस होती है। इस और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नई तकनीक और वर्तमान आवश्यकताओं के मान से कार्य व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की भी आवश्यकता है।
अक्टूबर में 02 करोड़ वसूलें
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने पीएचई के वसूली संबंधि कार्यो पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जलकर के समस्त उपभोक्ताओं की आईडी तैयार करवाई जा कर ऑन लाईन बिल भुगतान की प्रक्रिया का निर्धारण करें।
आपने निर्देशित किया कि चालू माह अक्टूबर तक केवल 30 लाख ही वसूले गए है। जो बहुत कम है। अक्टूबर अन्त तक दो करोड़ रूपये वसूल किये जाएं अन्यथा सम्बंधिततों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
आपने अवैध नल कनेक्शन वैध किये जाने सम्बंधी कार्यवाही में सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं किये जाने पर यंत्री श्री कमलेश कजोरिया सहित अन्य यंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र दिये जने के निर्देश दिये।
जलाशयों की स्वच्छता
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि शहर में स्थिति कुएं, बावड़ियां और जलाशय हमारी प्राचीन धरोहर है। इसकी सुरक्षा आदि संधारण के लिये भी हमें चिंतित होना चाहिए। आपने निर्देशित किया कि पीएचई विभाग इस हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाए। विभिन्न यंत्रियों को विभिन्न स्थलों की जिम्मेदारी दी जाकर प्राचीन कुएं, बावड़ियों और जलाशयों की स्वच्छता एवं संधारण सुनिश्चित करें। यह कार्य किसी निश्चित अवधि के लिये ना हो कर नियमित रूप से किया जाएं।
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमाार सिंह ने कहा कि पीएचई अमले में विभागी अनुशासन और कार्य क्षमता, योग्यता के समग्र उपयोंग की कमी मेहसूस होती है। इस और विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। नई तकनीक और वर्तमान आवश्यकताओं के मान से कार्य व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने की भी आवश्यकता है।
अक्टूबर में 02 करोड़ वसूलें
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने पीएचई के वसूली संबंधि कार्यो पर असन्तोष व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि जलकर के समस्त उपभोक्ताओं की आईडी तैयार करवाई जा कर ऑन लाईन बिल भुगतान की प्रक्रिया का निर्धारण करें।
आपने निर्देशित किया कि चालू माह अक्टूबर तक केवल 30 लाख ही वसूले गए है। जो बहुत कम है। अक्टूबर अन्त तक दो करोड़ रूपये वसूल किये जाएं अन्यथा सम्बंधिततों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
आपने अवैध नल कनेक्शन वैध किये जाने सम्बंधी कार्यवाही में सन्तोषजनक कार्यवाही नहीं किये जाने पर यंत्री श्री कमलेश कजोरिया सहित अन्य यंत्रियों को कारण बताओ सूचना पत्र दिये जने के निर्देश दिये।
जलाशयों की स्वच्छता
निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह ने कहा कि शहर में स्थिति कुएं, बावड़ियां और जलाशय हमारी प्राचीन धरोहर है। इसकी सुरक्षा आदि संधारण के लिये भी हमें चिंतित होना चाहिए। आपने निर्देशित किया कि पीएचई विभाग इस हेतु एक विस्तृत कार्य योजना बनाए। विभिन्न यंत्रियों को विभिन्न स्थलों की जिम्मेदारी दी जाकर प्राचीन कुएं, बावड़ियों और जलाशयों की स्वच्छता एवं संधारण सुनिश्चित करें। यह कार्य किसी निश्चित अवधि के लिये ना हो कर नियमित रूप से किया जाएं।