राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डा अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में मतदान को बढ़ावा देने के लिऐ युवाओं एवं महाविद्यालय परिवार से संकल्प पत्र भरवाए गए l
उज्जैन- शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय उज्जैन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डा अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में मतदान को बढ़ावा देने के लिऐ युवाओं एवं महाविद्यालय परिवार से संकल्प पत्र भरवाए गए l डा प्रदीप लाखरे द्वारा छात्र/ छात्राओं से संकल्प पत्र भरवाए गए तथा मतदान करने हेतु छात्र/छात्राओं को प्रेरित किया l तथा मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता के परिणाम भी घोषित किए l यह भी बताया कि आपका मत ही लोकतंत्र का आधार है इसी से राष्ट्र निर्माण होगा l डा आयुषी पालीवाल ने मतदाता जागरूकता क्लब के सदस्यों के साथ छात्रों से आहवान किया कि सेल्फी के माध्यम से मतदाताओ को जागरूक करें एवं मतदान के दिन उनकी भागीदारी भी सुनिश्चित करें l स्वयंसेवकों द्वारा संकल्प पत्र भरवाने का कार्य गोद ग्राम में भी करवाया जा रहा हैं l