शक्ति के आराधना पर्व की कलासाधको द्वारा अद्भुत प्रस्तुति
उज्जैन: श्री हरसिद्धि भक्त मंडल के तत्वाधान में नव दुर्गा नगर में नवरात्रि महोत्सव के अंतर्गत देवी भागवत कथा का पारायण करते हुये कथावाचक पं. सुभाष चतुर्वेदी ने श्री मुख से देवी शक्तिपीठ माॅ हरसिद्वि का वृतांत करते हुये बताया कि शक्तिपीठ का प्रमुख स्थान होने से भक्ति का आधार केन्द्र माॅ हरसिद्वि सभी कार्य को सिद्व करती है मनोकामना पुर्ण करती है माँ हरसिद्वि मच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की बेला मे सर्वोत्तम संगीत नृत्य अकादमी के हरीश पौद्वार के निर्देशन मे सास्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई अतिथि हेमंत गुप्ता सोरभ अग्रवाल समाजसेवी की उपिस्थिति में माँ हरसिद्वि के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यकम का शुभारंभ गया स्वागत मंडल के अध्यक्ष संतोष जाधव, सचिव सुनील वर्मा ,कोषाध्यक्ष पवन नागर,प्रमेंद यादव, अंजना शुक्ला, ज्योति ठाकुर कल्पना नायक ने किया कार्यक्रम में राजस्थानी मालवी गीतों पर कलाकारों द्वारा गणेश वंदना, घुमर, धार्मिक गीतों पर प्रस्तुतिया दी गई इस अवसर पर मंडल के संरक्षक शिव नारायण चैबे राजेंद्र जोशी ज्ञानेश्वर दुबे सत्यनारायण टोनगरिया गोपाल व्यास विरेंद शर्मा एवं कार्यकारिणी के समस्त सदस्य मौजूद थे