top header advertisement
Home - उज्जैन << आज से नाम निर्देशन-पत्र लेना प्रारम्भ होंगे मतदान 17 नवम्बर को होगा

आज से नाम निर्देशन-पत्र लेना प्रारम्भ होंगे मतदान 17 नवम्बर को होगा


उज्जैन 21 अक्टूबर। विधानसभा निर्वाचन के कार्यक्रम के तहत अधिसूचना जारी होने की
तिथि आज शनिवार 21 अक्टूबर से अभ्यर्थियों से नाम लेना प्रारम्भ होंगे। नाम निर्देशन-पत्र पूर्वान्ह
11 से अपराह्न 3 बजे तक सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के आरओ के कक्ष में लिये जायेंगे। नाम
निर्देशन-पत्र की अन्तिम तिथि सोमवार 30 अक्टूबर और नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा मंगलवार 31
अक्टूबर को होगी। अभ्यर्थियों से नाम वापसी की अन्तिम तिथि गुरूवार 2 नवम्बर है। मतदान
शुक्रवार 17 नवम्बर को होगा और मतगणना रविवार 3 दिसम्बर को होगी।
 

Leave a reply