top header advertisement
Home - उज्जैन << चौड़ीकरण मार्ग में बिजली खंभों पर अब ब्रेकेट लगेंगे, फिर निर्णय लेंगे -आयुक्त

चौड़ीकरण मार्ग में बिजली खंभों पर अब ब्रेकेट लगेंगे, फिर निर्णय लेंगे -आयुक्त


केडी गेट से इमली चौराहा चौड़ीकरण वाले मार्ग पर लगाए जा रहे बिजली के पोल पर अब ब्रेकेट लगाए जाएंगे। इसके बाद स्पॉट निरीक्षण कर सुरक्षा की दृष्टि से आगे का निर्णय लिया जाएगा।

निगमायुक्त रोशनकुमार सिंह ने यह कहा। इधर, नगर निगम के प्रकाश विभाग के प्रभारी जितेंद्रसिंह जादौन ने कहा कि ठेकेदार को ब्रेकेट को लेकर निर्देश दे दिए हैं। नवरात्रि के चलते उसके पास मजदूर का अभाव है। संभवत: शनिवार-रविवार से ब्रेकेट लगाने का काम शुरू हो जाएगा। साढ़े तीन फीट लंबे ब्रेकेट लगाए जाएंगे। चौड़ीकरण वाले मार्ग पर इमली तिराहा से लेकर लालबाई-फूलबाई चौराहा के आगे तक करीब 30 पोल लगाए जा चुके हैं।

ब्रेकेट लगाए जाने की शुरुआत इन्हीं पोल से की जाएगी। इधर, शुक्रवार को भाजपा पार्षद गजेंद्र हिरवे व हेमंत गेहलोत के साथ क्षेत्र की जनता का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर विधायक से उनके घर मिलने पहुंचा था। इन्होंने विधायक को अपनी समस्याएं बताई। कहा कि सड़क-नाली बनने व पोल लगने के बाद निगम के जोन प्रभारी अनिल जैन व संगीता पंवार ने क्षेत्र में आकर गैलरी तोड़ने की चेतावनी दी। जनता से बदतमीजी से भी बात की।

25 को रावण दहन समारोह में यहीं से जाएंगे लोग, काम में तेजी के प्रयास 25 अक्टूबर को अंकपात (खाकचौक) चौराहा पर रावण दहन समारोह होगा। इस समारोह में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में लोग इसी चौड़ीकरण वाले मार्ग से गुजरेंगे। इसे ध्यान में रखते हुए जिम्मेदारों द्वारा काम में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि जनता को आवागमन में परेशानी न हो।

Leave a reply