आदर्श आचार संहिता क्या है
उज्जैन 20 अक्टूबर। आदर्श आचार संहिता भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देशों का
संग्रहण है, जिसके द्वारा राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय सेवकों एवं निर्वाचन प्रक्रिया में अन्य
सहभागियों को निर्वाचन के दौरान अपेक्षित आचरण के लिये बाध्य करती है। आदर्श आचार संहिता के
प्रावधान राजनैतिक दलों की सर्वसंमति से निर्धारित किये गये हैं तथा उन्होंने इनका पालन करने की
सहमति प्रदान की है।