बागियों और दागियों के भरोसे कांग्रेस मैदान में - राजपाल सिंह सिसोदिया चारों और कांग्रेस प्रत्याशियों के धूं धूं कर जलते पुतले कांग्रेस के अंतर्कलह को बयान कर रहे हैं !
उज्जैन । उज्जैन संभाग में विधानसभा निर्वाचन के लिए कांग्रेस द्वारा घोषित की गई उम्मीदवारों की सूची से कांग्रेस में नेतृत्व के दिवालियापन का आभास हो रहा है । कांग्रेस के पास निर्वाचन लड़ने के लिए स्वच्छ छबि के उम्मीदवार ही नहीं बचे है तभी उन्होंने बागी व भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी में लिप्त व्यक्तियों को अपना उम्मीदवार बनाया है । कांग्रेस की सूची आते ही कांग्रेस के लोगों में ही सिर फुटव्वल के साथ विरोध यात्रा भी शुरू हो गई है।
भाजपा प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया ने के अनुसार कांग्रेस के पास स्वच्छ छवि वाले मैदानी कार्यकर्ताओं का अत्यंत अभाव है तभी तो उन्होंने दूसरी पार्टी से आए बागियों और अपने ही वर्षों से भ्रष्टाचार , अनैतिक कार्य में लिप्त दागी लोगों को अपना उम्मीदवार बनाया है। इसी कारण कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में इन उम्मीदवारों का घनघोर विरोध हो रहा है ।चारों तरफ पुतला दहन किया जा रहा है , हर स्तर पर आक्रोश प्रकट किया जा रहा है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया पर प्रश्न चिन्ह लग गया है , कहीं शराब ठेकेदार को प्रत्याशी बना दिया तो कहीं पर हत्या व हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आरोपी कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में मैदान में है। दो दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज होने के बाद भी दागी व्यक्ति को उम्मीदवार बनाना कांग्रेस में नेतृत्व के दिवालियापन की निशानी है। जावद विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति को टिकट देने के विरोध में तो मनासा में अधिकृत प्रत्याशी के विरोध में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता मैदान में है ।वहीं जावरा , आलोट , खातेगांव ,उज्जैन उत्तर ,शुजालपुर ,बुरहानपुर , सिवनी मालवा , भांडेर , महू आदि स्थानों से घोषित किए गए कांग्रेस प्रत्याशियों के विरुद्ध पुतला दहन , जुलूस , नारेबाजी वआक्रोश की स्थितियां अखबारों की सुर्खियां बन रही है।