राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन जिला स्तरीय एमसीएमसी कमेटी करेगी
उज्जैन 20 अक्टूबर। जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी का गठन
किया गया है। राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन एमसीएमसी कमेटी के पास आवेदन प्राप्त होने पर
उसकी जांच कर प्रस्तावित विज्ञापन प्रसारण योग्य है या नहीं, का निर्णय करेगी। ऐसा निर्णय आवेदन
प्राप्त होने के दो दिनों के भीतर लिया जाकर आवेदक को सूचित करना होगा। राजनैतिक
दलों/अभ्यर्थियों को सुविधा देने एवं विज्ञापन के प्रमाणन के कार्य को तेजी से पूर्ण करने के लिये
आवेदन का निराकरण उसी दिन किये जाने का प्रयास किया जायेगा। विज्ञापन प्रसारण योग्य होने की
दशा में प्रसारण के लिये प्रमाण-पत्र एमसीएमसी कमेटी जारी करेगी।