महाकाल का हाईटेक अन्नक्षेत्र अब तक शुरू नहीं हो पाया
त्रिवेणी संग्रहालय के सामने बनाया गया अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हाईटेक अन्नक्षेत्र अब तक शुरू नहीं हो पाया है। 5 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इसका शुभारंभ किया था। मंदिर के कर्मचारी अपने स्तर पर मैन्यूल भोजन तैयार कर प्रतिदिन करीब 800 भक्तों को प्रसादी ग्रहण करा रहे हैं।मंदिर समिति ने इंदौर के एक दानदाता के सहयोग से त्रिवेणी संग्रहालय के सामने मंदिर की भूमि पर हाईटेक अन्नक्षेत्र का निर्माण कराया है। अन्नक्षेत्र में फाइव स्टार होटल की तर्ज पर बैठक व्यवस्था बनाई गई है। अत्याधुनिक मशीनों से भोजन बनाने की व्यवस्था है। अधिकारियों का कहना है कि इन मशीनों की क्षमता प्रतिदिन 80 हजार से एक लाख लोगों का भोजन तैयार करने की है।