top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्‍जैन में आटो चालक ने लौटाया 45 हजार रुपये से भरा बैग, पुलिस ने की सराहना

उज्‍जैन में आटो चालक ने लौटाया 45 हजार रुपये से भरा बैग, पुलिस ने की सराहना


आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के समीप रहने वाली महिला का बुधवार को बैग आटो में छूट गया था। बैग में 45 हजार रुपये व सामान रखा हुआ था। चालक ने बैग आटो में देखकर थाने पहुंच गया। जहां महिला भी पहुंच गई। पुलिस ने उसे बैग वापस लौटा दिया।खाराकुआं पुलिस ने बताया कि अर्चना पत्नी दिनेश चौहान आरडी गार्डी मेडिकल कालेज के समीप रहती है। बुधवार दोपहर वह आटो में सवार होकर छत्री चौक पहुंची थी। अर्चना का बैग आटो में ही छूट गया था।

उसमें 45 हजार रुपये रखे हुए थे। महिला को कुछ समय बाद याद आया कि बैग आटो में ही रह गया है। इस पर वह थाने पहुंची थी। जहां कुछ समय बाद आटो चालक गेंदालाल पटेल निवासी मुरलीपुरा भी पहुंच गया।

चालक ने पुलिस को बताया कि उसने काफी देर तक महिला को तलाश किया था। महिला का पता नहीं चलने पर वह बैग थाने में जमा करवाने आया था। बैग सुरक्षित मिलने से महिला ने राहत की सांस ली।

Leave a reply