top header advertisement
Home - उज्जैन << युवक को डूबते देख परिवार के पांच लोग बचाने पहुंचे, सभी को गोताखोरों ने बचाया

युवक को डूबते देख परिवार के पांच लोग बचाने पहुंचे, सभी को गोताखोरों ने बचाया


रविदास घाट पर बुधवार दोपहर शिप्रा नदी में स्नान के दौरान एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने परिवार के पांच सदस्य भी नदी में उतर गए। सभी डूबने लगे तो शोर सुनकर होमगार्ड के गोताखोरों ने तत्काल छलांग लगाकर सभी को सुरक्षित बचा लिया।होमगार्ड कमांडेंट संतोष कुमार जाट ने बताया कि बुधवार को इंदौर से एक परिवार के सात सदस्य उज्जैन आए थे। परिवार रविदास घाट पर शिप्रा नदी में स्नान करने उतरा था।

नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया और वह डूबने लगा। युवक को डूबते देखकर परिवार के पांच सदस्य भी उसे बचाने के लिए चले गए। तैरना नहीं जानने के कारण सभी डूबने लगे तो लोगों ने शोर मचाया।

छत्री पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने तत्काल नदी में छलांग लगाई और लाइफगार्ड, थ्राे बैग की मदद से सभी सदस्यों को सुरक्षित नदी से बाहर निकाल लिया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि शिप्रा नदी में डूबने के कारण आए दिन लोगों की मौत हो रही है

Leave a reply