हफ्ता वसूली के लिए बदमाशों ने आटो चालक को बंधक बनाया
भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने एक आटो चालक का हफ्ता वसूली के लिए अपहरण कर लिया। आरोपितों ने चालक से रुपये की मांग की थी। रुपये नहीं देने पर बदमाशों ने उसके साथ मारपीट की और उसे जबरन बाइक पर बैठाकर पानबिहार ले गए। जहां उससे 1500 रुपये लिए और उसके बाद छोड़कर भाग निकले। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया है।जाटव ने दोनों आरोपितों को रुपये देने से मना कर दिया तो दोनों ने उसके साथ मारपीट की और बाइक पर जबरन बैठाकर पानबिहार ले गए। जहां उससे मारपीट कर जेब में रखे 1500 रुपये लूट लिए। इसके बाद राहुल को पानबिहार में ही छोड़कर भाग गए। टीआई गोयल ने बताया कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर बदमाश हैं। इनके खिलाफ 10 से ज्यादा अपराध दर्ज हैं। वारदात के बाद से बदमाश फरार है।