श्मशान की रात का सच
बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक, महाकालेश्वर उज्जैन, यहां सुबह भगवान महाकाल को भस्म चढ़ाने की परंपरा प्रसिद्ध है। भगवान महाकाल का शिवलिंग दक्षिण की ओर है, जिससे उज्जैन के जागृत श्मशान होने के बारे में कई मान्यताएँ प्रचलित हैं। उज्जैन के श्मशान घाटों के बारे में कई कथाएँ प्रचलित हैं, जिनमें कहा गया है कि इस श्मशान घाट पर विभिन्न राज्यों से तांत्रिक अपनी तंत्र क्रियाएँ करने आते हैं।
इसी सिलसिले में बुधवार रात को उज्जैन के जागृत श्मशान घाट में तंत्र क्रिया करने के लिए गुजरात से तांत्रिक योगी निर्मल नाथ पंहुचे. इन तांत्रिक ने पूरी रात तंत्र और सर्वसिद्धि अनुष्ठान करते हुए बिताई। जो सबसे अलग था वह था भेरू बाबा को भोग लगाकर तंत्र अनुष्ठान किया , जो देश भर में किए जाने वाले तंत्र अभ्यासों से अलग है। श्मशानमें भेरू बाबा का ये तंत्र अनुष्ठान सबसे सार्थक और सफल माना जाता है। यहां एक युवा अपने परिवार में किसी के द्वारा तांत्रिक क्रिया को बाधा को दूर करवाने आया है जो अपने हाथो में मोबाइल पर परिवार वालो की तस्वीर बाबा को दिखाता है उसके बाद बाबा अपने मंत्रो से भेरू बाबा को भोग लगाते है और सिगरेट को मोबाइल पर चारो तरफ घुमाने को कहते है फिर मंत्रो के बाद बाबा मंदिर से बहार निकलते है उसके बाद हमारा कैमरा बंद करवा दिया जाता है,कुछ अघोरी श्मशान में अकेले तंत्र साधना करते नजर आते है श्मशान में आधी रात के पहर में सन्नाटा पसरा हुआ है
बाबा कहते है चुनाव के समय है और नवरात्री भी है उज्जैन के श्मशान की अपनी मान्यता है तो यहाँ नेताओ से लेकर परिवार का दुःख हरने के सभी तरह के लोग आरहे है कुछ दिन पहले पार्षदों ने भी पार्टी के लिए अनुष्ठान करवाया था वही मंत्री तक के लोग आते है ..परिवार से जुडी समस्या को भी लेकर लोग आते है कुछ लोग पाखंडी होते है लोगो को लुटते है बाबा मानकर जो की इसमें सिर्फ भोग लगता है बाकी कोई खर्च नहीं है इतना कहकर बाबा अपनी साधना में लग जाते है
हम आगे बढ़ते है तो हमारी नजर दिलीप पर पड़ती है श्मशान में दिलीप बचपन से आते है उनका कहना है की देश के पांच सिद्ध स्थानों में उज्जैन के श्मशान की अपनी गाथा है यहां लोग दूर दूर से सीधी प्राप्त करने तंत्र क्रिया करने आते है इसी क्रम में नेताजी भी आते है चुनावो में प्रति प्रत्याशी अपने अपने गुरुओ को लेकर आते है श्मशान की खास बात यहां महाकाल का वास है इसलिए यहां जल्द सीधी प्राप्त होती है काम सफल होते है